भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हंसपाल में बने फ्लाईओवर का उद्घाटन आज भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने किया।
यह परियोजना पहले 18 महीने में पूरी होने की योजना थी, लेकिन इसे पूरा होने में पांच साल लग गए। 600 मीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था। जबकि कटक से भुवनेश्वर की ओर यात्रा करने वाले यात्री पिछले साल अगस्त से फ्लाईओवर का उपयोग कर रहे थे, अब भुवनेश्वर से कटक की ओर जाने वाले वाहन भी इसे सुगम यातायात के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इस परियोजना में देरी के कारण ठेकेदारों में दो बदलाव हुए और इसके बाद राजनीतिक स्तर पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
Check Also
टास्क फोर्स में सांसद उलाका व विधायक गमांग शामिल किये गये
भुवनेश्वर। दक्षिण ओडिशा विकास परिषद की स्थापना के लिए जो टास्क फोर्स गठित की गई …