- 
भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं: एनसीईआरटी
- 
माध्यमिक शिक्षा के लिए तैयार करने के लिए हुआ कक्षा 5 और 8 में परीक्षा का बदलाव
भुवनेश्वर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक दिनेश सकलानी ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया।
उन्होंने बताया कि कक्षा 5 और कक्षा 8 के छात्रों के लिए परीक्षाओं का उद्देश्य उन्हें माध्यमिक शिक्षा के लिए तैयार करना है। सकलानी के अनुसार, जो छात्र इन परीक्षाओं में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था एक संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिससे छात्रों को अपनी तैयारी सुधारने और आगे की शैक्षिक चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर मिलेगा।
सकलानी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह नीति में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है।
शैक्षणिक ढांचे में बदलाव
एनसीईआरटी निदेशक के अनुसार, नई शिक्षा नीति में 5+3+3+4 का ढांचा अपनाया गया है। माध्यमिक स्तर में दो चरण होंगे, जिसमें पहला चरण कक्षा 9 और 10 का होगा, और दूसरा चरण कक्षा 11 और 12 का।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
