भुवनेश्वर: ओडिशा में प्रवासी पक्षी प्रजातियों के सर्वेक्षण के लिए वार्षिक पक्षी जनगणना आज शुरू हो गई।
यह पक्षी जनगणना सुबह 5:00 बजे से सभी 52 वन प्रभागों में की जा रही है। सर्दियों के दौरान प्रवासी पक्षियों की गिनती के लिए विशेष ध्यान चिलिका झील, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और हीराकुद जैसे क्षेत्रों पर दिया जाएगा।
सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है, यानी दो दिन पहले। कुछ फ्लेमिंगो के पैरों में रिंग लगाकर पक्षियों को ट्रैक करने की व्यवस्था की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य वन विभाग ने चिलिका और हीराकुद के लिए 21 टीमों और भितरकनिका के लिए 18 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम में एक पक्षी वैज्ञानिक, वन विभाग के कर्मी, और 5-6 अतिरिक्त सदस्य शामिल हैं।
चिलिका झील में गिनती बालुगांव, सातप़डा, नुआपड़ा, टांगी, और रंभा क्षेत्रों में की जाएगी, जबकि हीराकुद बांध में सर्वेक्षण 550 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
