-
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई
नयागढ़। राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर नयागढ़ पुलिस ने खंडप़ड़ा क्षेत्र के बरकली चौक के पास रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 से अधिक ट्रकों को जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री जेना, भगवान नीलमाधव के कंटिलो में आयोजित पुष्याभिषेक कार्यक्रम से लौटते समय, बरकली चौक के पास रेत से लदे कई ट्रकों को देखकर शक हुआ। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को ट्रकों को रोकने और उनके कागजात की जांच करने का निर्देश दिया।
जांच के दौरान पता चला कि किसी भी वाहन के पास रेत के परिवहन के लिए वैध परमिट नहीं था। ये ट्रक महानदी नदी तट से रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे। मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया।
जांच के दौरान खंडपड़ा विधायक दुष्मंत कुमार स्वाईं और स्थानीय तहसीलदार भी मौजूद थे।