भुवनेश्वर. राज्य में छात्र-छात्राओं की शुल्क को माफ करने की मांग को लकेर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुरुवार को एक मौन प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. एनएसयूआई की प्रदेश समन्वय कमेटी के सदस्य निरंजन दास के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दास ने कहा कि छात्र– छात्राओं की फीस माफ करने के लिए एनएसयूआई ने राज्य व केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया था. इस घटना को सात दिन बीत दाने के बाद भी दोनों सरकारें छात्र-छात्राओं की शुल्क को माफ नहीं किया है. दोनों सरकारें छात्रों के हितों के विरोधी हैं. ऐसे में एनएसयूआई से जुडे कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी बना कर मौन रहकर प्रतिवाद किया है. उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार को चाहिए कि वे तत्काल छात्रों की फीस माफ करें. यदि शुल्क माफ नहीं कर सकते तो फिर यह राशि सरकार छात्रों के बैंक खातों में सीधे भेजें. यदि ऐसा करने में सरकारें विफल रहती हैं तो एनएसयूआई आगामी दिनों में आंदोलन को तेज करेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …