-
राहांज में नए कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण
-
कर्मचारियों और छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
-
मार्च तक पानीकोइली में नया केंद्र खुलेगा
बालेश्वर – आईटीआई छात्रों को कुशल बनाया जाएगा और टीपीएनओडीएल कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाई जाएगी। सुरक्षा प्रणाली और कार्य प्रणालियों से संबंधित प्रशिक्षण के लिए टाटा पावर और ओडिशा सरकार के संयुक्त प्रयास से टीपीएनओडीएल ने भद्रक जिले के राहांज में एक नया कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया है। यह केंद्र टीपीएनओडीएल के कर्मचारियों की दक्षता के साथ-साथ बीई, डिप्लोमा और आईटीआई छात्रों के कौशल और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा।
इस केंद्र में विद्युत सेवा और सुरक्षा, बिजली वितरण व्यवस्था, अक्षय ऊर्जा जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। खासतौर पर टीपीएनओडीएल के नए कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से इस केंद्र की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन टीपीएनओडीएल के सीईओ श्री द्विजदास बसाक ने किया। इस मौके पर टाटा पावर के चीफ कॉरपोरेट सिक्योरिटी और एनवायरनमेंट, श्री सुरेश खेतवानी; टीपीएनओडीएल ऑपरेशंस प्रमुख श्री नीलेश पोटफडे; प्रोजेक्ट प्रमुख श्री प्रदीप कुमार महांति; वाणिज्य प्रमुख श्री जयदीप रॉय; कौशल विकास विभाग प्रमुख श्री सतीश महाजन; भद्रक अधीक्षण अभियंता श्री श्रीकांत पाढ़ी; सुरक्षा प्रमुख श्री तपन पात्रा; और सिविल विभाग के श्री तनुज पटनायक और श्री सम्राट रॉय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ श्री बसाक ने कहा कि टीपीएनओडीएल अपने कर्मचारियों और स्थानीय आईटीआई व डिप्लोमा छात्रों के कौशल को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि बालेश्वर, बेतनटी, जोड़ा और राहांज के बाद मार्च तक जाजपुर जिले के पानीकोइली में एक नया कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा।
टीपीएनओडीएल ने विभिन्न सरकारी आईटीआई संस्थानों के साथ समझौता किया है और छात्रों के कौशल विकास की जिम्मेदारी ली है। इससे न केवल युवा कुशल बनेंगे बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। खासतौर पर इलेक्ट्रिशियन छात्रों को यह प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।
यह पहल न केवल ओडिशा के युवाओं के कौशल विकास में मददगार साबित हो रही है बल्कि राज्य के बिजली सेवा क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक है।