भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने महाकुंभ पर्व के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम नगरी तीर्थराज प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के साथ ‘महाकुंभ’ पर्व के शुभारंभ की सभी सनातनियों और श्रद्धालुओं को अनंत शुभकामनाएं। यह अद्वितीय पर्व, सनातन संस्कृति व परंपराओं की दिव्यता का उत्सव होने के साथ ही मानवता, आस्था और एकता का भी प्रतीक है। महाकुंभ का हर क्षण हमें हमारी प्राचीन परंपराओं और शाश्वत मूल्यों की स्मृति कराता है। त्रिवेणी संगम का यह अद्भुत मिलन, साधना, सेवा और आत्मशुद्धि का पथ प्रशस्त करता है। इस सांस्कृतिक महोत्सव के पवित्र अवसर पर माँ गंगा की पावन धारा सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण कर जीवन को पवित्रता एवं शांति से आलोकित करें, यही प्रार्थना है।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …