-
ट्रक चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी
संबलपुर। ओडिशा पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेताओं की मौत के मामले में साजिश की पुष्टि की। संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया कि वीडियो फुटेज से स्पष्ट होता है कि ट्रक चालक ने कार को जानबूझकर टक्कर मारी थी।
एसपी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा रहे हैं। आरोपी से जुड़े कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस बीच ट्रक चालक की पहचान अनुगूल जिले के अथमलिक क्षेत्र के निवासी प्रसन्न जेनमानी (30) के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना रविवार तड़के 1:30 बजे एनएच 53 पर बुर्ला पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। भाजपा गोशाला मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य चार लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देवेन्द्र नायक के बेटे और पेशे से डॉक्टर रोहन नायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक ने कार को तीन बार टक्कर मारी, जिससे कार सड़क से नीचे गिर गई।
घायलों में से एक सुरेश चांद ने भी मीडिया से कहा कि पहली टक्कर के बाद कार चालक ने ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ लिया था। लेकिन ट्रक चालक ने कार का पीछा करते हुए दोबारा टक्कर मारी, जिसके बाद कार पलट गई। उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया गया था। गलती से एक बार टक्कर हो सकती है, लेकिन तीन बार क्यों?
पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वैज्ञानिक सबूत और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है और साजिश की पुष्टि के बाद इसे लेकर विवाद और बढ़ने की संभावना है।