भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के झटिपड़ा गांव में ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठी एक महिला की साड़ी में आग लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान जूली बारिक के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, जूली अलाव की गर्माहट ले रही थीं, तभी एक चिंगारी उनकी साड़ी में लग गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे वह पूरी तरह से लपटों में घिर गईं। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं।
जूली को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
