Home / Odisha / यूपीएमएस ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया

यूपीएमएस ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया

कटक. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों व उनके सहकर्मी, म्युनिसिपल कोरपरेशन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारी गण एवम् उनके समस्त जुझारू सिपाही, प्रेस मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी व कर्मीगण, समस्त बाहरी आगंतुकों, श्रमिकों, कमजोर वर्गों की सहायता देने वाली प्रत्येक संस्थाओं के सन्मार्नाथे “‘उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन'” कटक शाखा ने “वन्दे उत्कल जननी” गान नया सड़क में शनिवार शाम ५.३० बजे आयोजित किया. इस कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकान्त सांगानेरिया, सभापति सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, भूतपूर्व मेयर अनीता बेहरा, मातृशक्ति की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, नन्द गाँव गौशाला के अध्यक्ष कमल सिकरिया, टेक्सटाइल मर्चेन्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमानमल सिंधी उपस्थित थे. गायिका साक्षी जोशी (सुपुत्री:दिनेश जोशी) ने “वन्दे उत्कल जननी” गान अपने सुमधुर कंठ से गाया.

इस कार्यक्रम में रूपेश भाई, पवन तायल, निर्मल पूर्वा, दीनबंधु खांडल, राधेश्याम गनेरीवाल, ओमप्रकाश छापोलिया, प्रमोद छापोलिया, प्रकाश अग्रवाल, जोगिंदर अग्रवाल, चन्दन बथवाल, सुभाष केड़िया, काशीनाथ बथवाल, पवन चौधरी, देवकीनंदन केड़िया, राजकुमार सुलतानिया सज्जन छापोलिया, राजू कमानी, अरुण केड़िया, विजय मोदी, प्रवीण(छोटू कमानी), सज्जन बाजोरिया, राजकुमार शर्मा, बिजय अग्रवाल, सुरेन्द्र वर्मा, राजेश अग्रवाल, कैलाश राम पारीक, प्रेम राम पारीक, कान्हू कमानी, विजय शर्मा, मनीष मोदी आदि इत्यादि सैकड़ों पदाधिकारी, सदस्यों के साथ-साथ दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुरेश कमानी ने कहा कि हमारा मानना है कि इस लॉकडाउन के दौरान कटक की अनेकों संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बहुत ही अतुलनीय, अविस्मरणीय सेवा प्रदान की है. इसलिए उन सभी संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, दानदाताओं, सदस्यों को भी करोना योद्धा मानते हुए सम्पूर्ण करोना योद्धाओं के लिए इस कार्यक्रम के दौरान लगातार दो मिनट तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें सम्मानित किया गया. अंत में सेवक सुरेश कमानी ने सभी को धन्यवाद् ज्ञापन किया.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *