भुवनेश्वर, अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर भक्तों और पर्यटकों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए पुरी शहर और श्री जगन्नाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। यह जानकारी पुरी के एसपी विनीता अग्रवाल ने दी।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए एसपी अग्रवाल ने बताया कि पुरी में आने वाले भक्तों और पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि, नववर्ष के मद्देनजर, हमने मंदिर के अंदर और बाहर, समुद्र तटों और यातायात क्षेत्रों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी बताया कि भुवनेश्वर से आने वाले भक्त अपने वाहनों को जेल रोड पार्किंग और सरधा बाली में पार्क करेंगे। कोणार्क से आने वाले भक्त तालाबानिया ग्राउंड में पार्किंग करेंगे, जबकि ब्रह्मगिरी क्षेत्र से आने वाले लोग जत्रिका पार्किंग का उपयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि मेडिकल चौक, लाइटहाउस चौक, सुभाष चौक और आचार्य हरिहर चौक जैसे क्षेत्रों को ‘नो-व्हीकल जोन’ घोषित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में केवल दोपहिया वाहनों की अनुमति होगी, जबकि चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। मैं सभी भक्तों से अनुरोध करता हूं कि वे पुरी पुलिस का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।
इसके अलावा, एसपी अग्रवाल ने बताया कि पुरी शहर में सुरक्षा स्थिति की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।
विशेष टीमें पुरी बीच पर तैनात की जाएंगी, जहां पुलिस गश्त करेगी और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लाइफ गार्ड तैनात रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
