भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार द्वारा गरीबों के लिए घोषित 17 हजार करोड़ रुपये का पैकेज व केन्द्र सरकार के देश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये पैकेज को कांग्रेस ने फरेब बताया है. पार्टी ने कहा कि दोनों सरकार ने इस तरह के पैकेज की घोषणा कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया तथा लोगों के साथ यह फरेब है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने जो 17 हजार करोड़ रुपये का पैकेज की घोषणा की है, वह शायद बजट के बाहर से व्यवस्था होगी. इसमें मूल रूप से महात्मा गांधी नरेगा की राशि से आयेगा. इसके अलावा निर्माण श्रमिक कोष, कांपा कोष, ट्राइबल सब प्लान, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड आदि से पैसे को मिलाकर यह राशि आ सकती है, लेकिन राज्य सरकार की मंशा पर कांग्रेस सवाल उठा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार इस पैसे से कैसे रोजगार देगी, इसका कोई खाका नहीं है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नरेगा कार्यक्रम पर ही जोर रहेगा, लेकिन जून माह के दूसरे सप्ताह के बाद सरकार मिट्टी से जुड़े कामों को बंद करने के निर्देश देंगे. फिर इसके बाद लोगों को कैसे काम दिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा की विशेष सत्र बुलाकर इस गंभीर संकट पर चर्चा कर समाधान का रास्ता निकालने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों से आने वाले स्किल्ड व सेमी स्किल्ड श्रमिकों की पहचान राज्य सरकार ने नहीं की है. उन्हें किस क्षेत्र में काम उपलब्ध करायेंगे, इस पर भी कुछ स्पष्ट नहीं है. इस कारण राज्य सरकार की घोषणा केवल ढकोसला है. इस पत्रकार सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री सुरेश राउतराय पार्टी के प्रवक्ता ज्ञानदेव बेउरा व अन्य लोग उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …