भुवनेश्वर। कंधमाल जिले के फिरींगिया ब्लॉक के भ्रुंगीजोड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बिस्वम्बर कनहर और उसी ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम रोजगार सेवक बिस्वनाथ कनहर को सतर्कता भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है और जेल की सजा सुनाई गई है। बिस्वनाथ वर्तमान में पुरी जिले के काकटपुर ब्लॉक में स्थित चित्रेश्वरी प्रोजेक्ट प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं । विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, फुलबाणी ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया और चार साल की कठोर कारावास तथा प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। विजिलैंस विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है ।
सतर्कता विभाग ने इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, के विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए थे। आरोपों में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों (जॉब कार्ड धारकों) को अतिरिक्त भुगतान करना और सरकारी धन का गबन करना शामिल है। अदालत के आदेश के बाद, दोनों दोषियों को अपनी सजा भुगतने के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके अलावा, ओडिशा सतर्कता विभाग ने यह भी बताया कि श्री बिस्वनाथ कनहर को उनके वर्तमान पद, सहायक शिक्षक, चित्रेश्वरी प्रोजेक्ट प्राइमरी स्कूल, काकतपुर ब्लॉक, पुरी जिले से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए संबंधित प्राधिकरण से संपर्क किया जाएगा।
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …