भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं और देशवासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। अटल जी का जीवन भारतीय राजनीति के एक सुनहरे अध्याय की तरह है, जो देश की सेवा, राष्ट्रवाद और सुशासन की अद्भुत मिसाल है। उनके नेतृत्व ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया और उनके द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया। भारत के विकास में अटल जी का विराट योगदान सदैव अमर रहेगा और वे हमें देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …