-
जांच के दौरान एक बोरी में अन्य मानव हड्डियां और कंकाल के अवशेष भी मिले
भद्रक। जिले के बसुदेवपुर थाना क्षेत्र के तहत बेटाडा गांव में मंगलवार को एक मछली पकड़ने के जाल में मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, बेटाडा के संस्कृत कॉलेज के पास एक पुलिया के नीचे मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में अचानक एक मानव खोपड़ी फंस गई। इस अप्रत्याशित घटना से मछुआरे हैरान हो गए और उन्होंने तुरंत बसुदेवपुर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान एक बोरी में अन्य मानव हड्डियां और कंकाल के अवशेष भी मिले।
मछुआरों ने बताया कि जब हम मछली पकड़ रहे थे, तो पहले जाल में एक बड़ी मानव खोपड़ी फंसी। फिर खोजबीन करने पर एक हाथ मिला। इसके बाद लोग पुलिया के पास जमा होकर तस्वीरें लेने लगे। घटनास्थल पर दुर्गंध फैली हुई थी, जिससे अंदेशा है कि कंकाल पुराना हो सकता है।
वैज्ञानिक जांच शुरू
पुलिस ने कंकाल को जब्त कर विस्तृत जांच के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर एक वैज्ञानिक टीम भी पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
इस घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है और पुलिस कंकाल के स्रोत और संभावित आपराधिक एंगल की जांच कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
