-
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना
भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन कनेक्शन”गायत्री महायज्ञ नामक अपना वार्षिकोत्सव पूरे आध्यात्मिक परिवेश में मनाया। इसमें स्कूल के लगभग एक हजार युवा बालक-बालिकाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया तथा पूरे आध्यात्मिक माहौल में अपने अद्भूत वार्षिकोत्सव का आनंद उठाया। स्कूल के चेयरमैन अजय बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में भारत, भारतीयता तथा अपनी सांस्कृतिक की वास्तविक विरासत आध्यात्मिकता को बचाये रखने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि गायत्री महायज्ञ का आयोजन सामूहिक कल्याण, सकारात्मकता और ज्ञानोदय का प्रतीक है, जो स्कूल के भावी नागरिकों को स्वेच्छापूर्वक अपनाना चाहिए। स्वागत भाषण दिया स्कूल की प्राचार्या पार्वती सतपथी ने, जबकि कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया स्कूल के उपप्राचार्य अजय साहू ने।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
