-
कई जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी
भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बने अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव के चलते ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रभावित जिलों में केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, गंजाम, गजपति और कोरापुट शामिल हैं।
आईएमडी के अनुसार, बारिश आज सुबह से शुरू होकर पूरे दिन जारी रही। गंजाम और गजपति जिलों के लिए येलो अलर्ट 25 दिसंबर तक लागू रहेगा।
आने वाले 24 घंटों में बालेश्वर, बौध, जाजपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, कलाहांडी, कोरापुट और मालकानगिरि में भी हल्की बारिश हो सकती है। क्रिसमस के दिन तटीय ओडिशा के कई इलाकों में बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।
यह निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम-दक्षिणपश्चिम दिशा में खिसककर दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु तटों के पास दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित था।
यह बारिश पिछले सप्ताह 21 दिसंबर को बने एक अन्य निम्न दबाव के असर के बाद हो रही है, जिसने डिप्रेशन का रूप ले लिया था। उस दौरान भुवनेश्वर और कटक सहित राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई थी।
पिछली बारिश में नयागढ़ जिले के रानिपुर में राज्य का सबसे अधिक 108.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, खुर्दा जिले के जटनी, बेगुनिया और बाणपुर इलाकों में 70 मिमी से अधिक बारिश हुई थी।
आईएमडी ने नागरिकों को सतर्क रहने और संभावित जलभराव से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
