भुवनेश्वर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की उच्च शिक्षा शाखा के अध्यक्ष के रूप में रेवेंसॉ विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. शिवब्रत दास और विद्यालय शाखा के अध्यक्ष के रूप में रानीहाट हाई स्कूल के सहायक शिक्षक कृष्णचंद्र पंडा का चयन किया गया है। महासंघ की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार इसी तरह डॉ. बिप्लब कुमार गुरु और डॉ बिकली चरण दास को क्रमशः उच्च शिक्षा शाखा के महासचिव और शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रमुख के रूप में चुना गया है। प्रमोद कुमार बाजुबंध और डॉ. निरंजन महांति को क्रमशः विद्यालय शाखा के महासचिव और संगठन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।इन सभी ने पहले ही अपने पदों का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।