Home / Odisha / सीआरपीएफ भुवनेश्वर ने आयोजित किया रोजगार मेला

सीआरपीएफ भुवनेश्वर ने आयोजित किया रोजगार मेला

  • नियुक्ति पत्र वितरण का 14वां चरण

भुवनेश्वर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल “मिशन रिक्रूटमेंट: रोजगार मेला” के तहत आज नियुक्ति पत्र वितरण के 14वें चरण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ भुवनेश्वर द्वारा भुवनेश्वरओडिशा के सीएसआईआर-खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित किया गया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथिओडिशा सरकार के विधिनिर्माण और आबकारी मंत्रीश्री पृथ्वीराज हरिचंदन तथा विभिन्न केंद्रीय सरकारी संगठनों के गणमान्य अतिथियों को पौधा भेंट करके की गई। मुख्य अतिथि ने भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित नए नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर वर्चुअल रूप से सभा को संबोधित किया और रोजगार मेला के 14वें चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने एक रिमोट बटन दबाकर देशभर में 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों के वितरण का प्रतीकात्मक उद्घाटन किया।

समारोह के दौरानमुख्य अतिथि ने व्यक्तिगत रूप से 401 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किएजो इस आयोजन में उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकोंजिसमें केंद्रीय सरकारी संस्थानों के प्रमुखगणमान्य अतिथि और नव नियुक्त अभ्यर्थी शामिल थेने भाग लिया।

प्रमुख उपस्थित अतिथियों में शामिल थे: श्री अमितेंद्र नाथ सिन्हाआईपीएसआईजीसीआरपीएफप्रोफेसर दिनकर पासलाडीनएसआरआईसीआईआईटी भुवनेश्वरश्री गौतम पात्रमहाप्रबंधक और संयोजकएसएलबीसी ओडिशाश्री सत्यबादी बिस्वालडीडीएम (पीएलआई)इंडिया पोस्टश्री खाजा सज्जनुद्दीनडीआईजीसीआरपीएफश्री पुखराज जयपालडीआईजीसीआरपीएफश्री भारत भूषण सेठीडीआईजीसीआरपीएफश्री शैलेश कुमार जोशीकमांडेंटआईटीबीपीडॉ. नयनतारा मिलीसीएमओ (एसजी)कमांडेंटसीआरपीएफश्री नागेश कुमारउप कमांडेंटसीआरपीएफऔर श्री सी. श्रीराम तेजस्वीउप कमांडेंटसीआईएसएफ।

रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार सृजन में भारत सरकार के मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में कार्य करता है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *