-
नियुक्ति पत्र वितरण का 14वां चरण
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल “मिशन रिक्रूटमेंट: रोजगार मेला” के तहत आज नियुक्ति पत्र वितरण के 14वें चरण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ भुवनेश्वर द्वारा भुवनेश्वर, ओडिशा के सीएसआईआर-खनिज एवं सामग्री प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथि, ओडिशा सरकार के विधि, निर्माण और आबकारी मंत्री, श्री पृथ्वीराज हरिचंदन तथा विभिन्न केंद्रीय सरकारी संगठनों के गणमान्य अतिथियों को पौधा भेंट करके की गई। मुख्य अतिथि ने भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित नए नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर वर्चुअल रूप से सभा को संबोधित किया और रोजगार मेला के 14वें चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने एक रिमोट बटन दबाकर देशभर में 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों के वितरण का प्रतीकात्मक उद्घाटन किया।
समारोह के दौरान, मुख्य अतिथि ने व्यक्तिगत रूप से 401 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जो इस आयोजन में उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों, जिसमें केंद्रीय सरकारी संस्थानों के प्रमुख, गणमान्य अतिथि और नव नियुक्त अभ्यर्थी शामिल थे, ने भाग लिया।
प्रमुख उपस्थित अतिथियों में शामिल थे: श्री अमितेंद्र नाथ सिन्हा, आईपीएस, आईजी, सीआरपीएफ; प्रोफेसर दिनकर पासला, डीन, एसआरआईसी, आईआईटी भुवनेश्वर; श्री गौतम पात्र, महाप्रबंधक और संयोजक, एसएलबीसी ओडिशा; श्री सत्यबादी बिस्वाल, डीडीएम (पीएलआई), इंडिया पोस्ट; श्री खाजा सज्जनुद्दीन, डीआईजी, सीआरपीएफ; श्री पुखराज जयपाल, डीआईजी, सीआरपीएफ; श्री भारत भूषण सेठी, डीआईजी, सीआरपीएफ; श्री शैलेश कुमार जोशी, कमांडेंट, आईटीबीपी; डॉ. नयनतारा मिली, सीएमओ (एसजी), कमांडेंट, सीआरपीएफ; श्री नागेश कुमार, उप कमांडेंट, सीआरपीएफ; और श्री सी. श्रीराम तेजस्वी, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ।
रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार सृजन में भारत सरकार के मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में कार्य करता है।