भुवनेश्वर। भुवनेश्वर मध्य निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मोहंती के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत मोहंती एक कुशल संगठक, समाजसेवी और परोपकारी व्यक्ति के रूप में सभी के प्रिय थे। 2009 और 2014 में क्रमशः भुवनेश्वर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होकर उन्होंने अपनी लोकप्रियता को साबित किया। छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर, भुवनेश्वर के युवाओं के बीच वह “बादल भाई” के नाम से प्रसिद्ध थे। समाज के गरीब और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए वह हमेशा प्राथमिकता देते थे।
उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
