-
भुवनेश्वर में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी
भुवनेश्वर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक के भुवनेश्वर स्थित आवास पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, यह छापा राज्य की राजधानी के नयापल्ली इलाके में स्थित पटनायक के आवास पर आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। करीब 8-10 सदस्यों की ईडी टीम इस कार्रवाई में शामिल हैं।
भुवनेश्वर में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पर केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई क्यों की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अवैध वित्तीय लेनदेन इसका मुख्य कारण हो सकता है।
निरंजन पटनायक की ओर से अभी तक इस छापेमारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
हालांकि कहा जा रहा है कि पहले विपक्ष ने सवाल उठाए थे कि नई सरकार के गठन के छह महीने बाद भी भ्रष्ट और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। अब भाजपा सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि ईडी ने बुधवार को विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक के भाई स्वर्गीय क्षिरोद मल्लिक के दिल्ली और संबलपुर के तीन स्थानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी 231 करोड़ रुपये के कथित वित्तीय घोटाले से जुड़ी हुई है।
मल्लिक के एनजीओ भारत इंटीग्रेटेड सोशल वेलफेयर एजेंसी (बिश्वा) पर बड़े पैमाने पर धन के दुरुपयोग के आरोप हैं। इस मामले में गुरुवार को भी छापेमारी जारी रही।