-
भाजपा सांसदों ने सिविल एविएशन मंत्री को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर। ओडिशा के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में सिविल एविएशन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान राज्य में हवाईअड्डा ढांचे के विकास को लेकर चर्चा हुई।
सांसदों ने मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर बढ़ते हवाई यातायात और यात्रियों की मांग को देखते हुए नए टर्मिनल भवन के निर्माण, झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साईं हवाईअड्डे के दूसरे चरण के विकास, पुरी में नए हवाईअड्डे और कटक के चारबटिया एयरस्ट्रिप को पूर्ण हवाईअड्डे के रूप में विकसित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया, “झारसुगुड़ा हवाईअड्डे का विकास और भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूर्वी भारत के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
सांसदों ने जयपुर और राउरकेला एयरस्ट्रिप्स के विस्तार और बलांगीर जिले के तुसुरा एयरस्ट्रिप के विकास की भी मांग की।
इसके अलावा, सांसदों ने सिविल एविएशन मंत्री से आग्रह किया कि उड़ान योजना के तहत ढेंकानाल के बिरासल, संबलपुर के हीराकुद, गंजाम के रंगेइलुंडा, जगतसिंहपुर के पारादीप, कलाहांडी के उत्केला, जाजपुर के कलिंगनगर, केंदुझर के राइसुआन, बरगड़ के पदमपुर और मयूरभंज जिले के रासगोविंदपुर और रायरंगपुर को शामिल किया जाए।
धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ये कदम ओडिशा की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेंगे और रोजगार, पर्यटन और व्यापार के मामले में राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएंगे।