-
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1819 हुई
-
73 मरीज स्वस्थ हुए
भुवनेश्वर. केन्द्रापड़ा जिले में कोरोना के 10 नये मामले सामने आये हैं. इसमें से चार संगरोध केन्द्रों में थे, जबकि शेष छह इंस्टीट्यूशनल संगरोध केन्द्र में सात दिन बिताने के बाद अपने घरों में संगरोध में थे. केन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना पाजिटिव पाये गये दस लोगों में से आठ सूरत से लौटे थे, जबकि एक कोटा व एक मुंबई से लौटे थे. घरों में संगरोध में रहने वालों में से दो लोगों के क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने व इधर-उधर घूमने की बात सामने आयी है. इस कारण पटामुंडाई व मार्शाघाइ प्रखंड के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित किया गया है.
राज्य में 96 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है. यह 96 नये संक्रमितों की पहचान राज्य के 18 जिलों से हुई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन 96 संक्रमितों में से केन्द्रापड़ा व गजपति जिले से 10-10 लोगों की पहचान की गई है. इसी तरह खुर्दा जिले से नौ संक्रमितों की पहचान की गई है. भद्रक, बलांगीर व सुंदरगढ़ जिले से 7-7 लोग संक्रमित हुए हैं. गंजाम, जाजपुर, कटक व जगतसिंहपुर जिले से 7-7 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह कलाहांडी जिले से पांच संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि बालेश्वर, नुआपड़ा व देवगढ़ जिले से 4-4 संक्रमितों की पहचान हुई है. ढेंकानाल से दो तथा पुरी, नयागढ़ व केन्दुझर जिले से 1-1 संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य में 73 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें से 28 बौद्ध जिले के हैं. 11 पुरी जिले के हैं तथा 10 केन्द्रापड़ा जिले से हैं. कटक जिले के नौ कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. खुर्दा जिले से 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. मालकानगिरि व अनुगूल से 2-2 मरीज स्वस्थ हुए हैं. गंजाम, बालेश्वर, जयपुर, कंधमाल से 1-1 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1050 हो गई है.
राज्य में गत 24 घंटों में 3920 नमूनों का परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 3920 नमूनों का परीक्षण किया गया है. वर्तमान तक राज्य में कुल 147490 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा कहा गया है कि अभी तक राज्य में 1819 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमें से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 760 है.
गंजाम जिले में सर्वाधिक 404 मामले
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमितों की संख्या की दृष्टि से गंजाम जिला सूची मे पहले स्थान पर बना हुआ है. गंजाम जिले में सर्वाधिक 404 मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 259 मामले व बालेश्वर जिले में 146 संक्रमित पाये गये हैं. खुर्दा जिले में 131, भद्रक जिले में 106 मामले, कटक जिले में 95, पुरी जिले में 87 मामले सामने आये हैं. केन्द्रापड़ा जिले में 71, बलांगीर जिले मे 69, नयागढ़ जिले में 65 संक्रमित पाये गये हैं. जगतसिंहपुर जिले में 66 लोग संक्रमित हैं. नयागढ़ जिले में 65 संक्रमित हैं. सुंदरगढ़ जिले में 48 लोग संक्रमित हुए हैं. बौद्ध जिले में 33 लोग संक्रमित हैं. देवगढ़ जिले में कुल 28 संक्रमित पहचान किये गये हैं. इसी तरह अनुगूल जिले में 25 लोग संक्रमित हैं. केन्दुझर जिले में 22, कलाहांडी जिले में 20 व मालकानगिरि जिले में संक्रमितों की संख्या 19 है. इसी तरह नुआपड़ा जिले में 18, मयूरभंज जिले में 17 तथा कंधमाल जिले में 13 संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर व कोरापुट जिले में 8-8 संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में 7, सोनपुर जिले में 5 लोग संक्रमित हुए हैं. बरगढ़ व नवरंगपुर मे 2-2 लोग संक्रमित पाये गये हैं.