-
1 करोड़ रुपये का कच्चा माल खाक
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के कोडाला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक जैविक उत्पाद कारखाने में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि इस हादसे में 1 करोड़ रुपये से अधिक का कच्चा माल जलकर राख हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, खल्लीकोट के पास कोडाला मुख्य सड़क पर स्थित तेज एग्रो फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। आग ने पूरी फैक्ट्री और उसमें रखे कच्चे माल को पूरी तरह से खाक कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोडाला से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई और शुरुआती जांच में इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग में सॉफ्ट ड्रिंक्स, केक, ब्रेड बनाने के कच्चे माल और कुछ मशीनरी के हिस्से भी नष्ट हो गए।
अधिकारियों और फैक्ट्री मालिक से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। नुकसान का आकलन जारी है और आग लगने के सटीक कारणों की जांच हो रही है।
धुंकापड़ा गांव में भी आग का कहर
इसी तरह, गंजाम जिले के पोलसरा तहसील के धुंकापड़ा गांव में भी बुधवार सुबह सूखी घास की ढेर में आग लग गई। यह आग दो स्थानीय किसानों की घास की ढेर में लगी। कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने का आरोप है। आग की लपटें लंबे समय तक उठती रहीं, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने उसे काबू में किया। इस घटना में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।