-
पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर की तीन सदस्यीय टीम नयागढ़ पहुंची
भुवनेश्वर। अगले वर्ष भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथयात्रा की तैयारियां आज से शुरू हो गईं। इसके तहत पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम नयागढ़ पहुंची। टीम ने रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने से पहले पवित्र आदेश (अज्ञान माला) और भेंट चढ़ाई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर प्रशासन के तीन प्रतिनिधि सुदर्शन मेकाप, लक्ष्मण महापात्र और रवि बेहरा नयागढ़ वन प्रभाग के तहत बड़मुला स्थित बड़राउला मंदिर पहुंचे।
परंपरा के अनुसार, हर वर्ष नयागढ़ से दो ट्रक लकड़ी 12वीं सदी के पुरी जगन्नाथ मंदिर भेजी जाती है। आज टीम ने बड़मुला गांव के बड़राउला मंदिर में उपस्थित देवता की पूजा-अर्चना की। सुबह 8 बजे शुरू हुई पूजा, मंत्रोच्चार और भेंट अर्पण के साथ दोपहर 2 बजे तक चली।
सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष मंदिर प्रशासन ने रथ निर्माण के लिए वन विभाग को 865 लकड़ियों के लॉग काटने का निर्देश दिया था, लेकिन इनमें से 51 लॉग का उपयोग नहीं किया गया था। इस वर्ष की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रशासन ने 814 टुकड़ों को काटने का निर्देश दिया है। रथयात्रा की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसमें नयागढ़ की लकड़ी का विशेष योगदान है।