-
प्रधान सचिव विष्णुपद सेठी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उतरे थे सड़क पर
भुवनेश्वर। सोमवार को भुवनेश्वर में ओडिशा छात्र कांग्रेस और युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। यह प्रदर्शन ओडिशा सरकार के प्रधान सचिव विष्णुपद सेठी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके सरकारी आवास के सामने किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान किसी ने पास के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को परेशान कर दिया, जिसके बाद मधुमक्खियों ने प्रदर्शनकारियों और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग भागते और झुकते हुए नजर आए। यहां तक कि पत्रकार भी जमीन पर झुककर घटना की रिपोर्टिंग करते देखे गए।
हमला शांत होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता दोबारा प्रदर्शन स्थल पर लौट आए और विष्णुपद सेठी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजद सरकार के दौरान कई ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेके दिए गए। हम मांग करते हैं कि 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में विष्णुपद सेठी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वह सीबीआई के समन के बावजूद क्यों पेश नहीं हो रहे? मंत्री नित्यनंद गोंड को भी भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया जाए।
कुछ प्रदर्शनकारी हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर सेठी के आवास में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम ने ओडिशा की राजनीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध को और तेज कर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
