-
पहले चरण में 3.5 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
-
प्रवासी मजदूरों को मिलेगी विशेष प्राथमिकता
भुवनेश्वर। ओडिशा में वित्तीय वर्ष 2024-25 से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना लागू की जाएगी। इसके साथ ही, गोपबंधु आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी शुरू किए जाएंगे, जो राज्य के नागरिकों के लिए लाभकारी साबित होंगे। प्रवासी मजदूरों को विशेष प्राथमिकता मिलेगी। यह जानकारी ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने सोमवार को दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि योजना के पहले चरण में लगभग 3.5 करोड़ लोगों को इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए लगभग 3,500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस योजना के तहत पुराने स्वास्थ्य कार्डों को बदला जाएगा और नई व्यवस्था के तहत बीमा सुविधाएं दी जाएंगी।
27,000 स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी शामिल
योजना को करीब 27,000 चिकित्सा केंद्रों में लागू किया जाएगा, जिसमें प्रवासी मजदूरों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में योजना का लाभ उपलब्ध होगा, हालांकि इन राज्यों के प्रमुख अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जाएगा।
योजना की तैयारियां पूरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत और गोपबंधु आरोग्य योजना को अगले वित्तीय वर्ष में लागू किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के साथ सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ओडिशा के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह कदम राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।