-
भाजपा सांसद के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की
नई दिल्ली/भुवनेश्वर। सुजीत कुमार ने सोमवार को राज्यसभा में सांसद के रूप में शपथ ली, जिससे ओडिशा से भाजपा के राज्यसभा सांसदों की संख्या तीन हो गई। उन्होंने ओड़िया में शपथ ली। यह उनका राज्यसभा में दूसरा लगातार कार्यकाल है, जो अप्रैल 2026 तक जारी रहेगा। सितंबर में सुजीत ने बीजद सांसद के रूप में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और बाद में भाजपा में शामिल हो गए, जिससे खाली सीट के लिए उपचुनाव हुआ। भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया, जिसमें उन्होंने निर्विरोध जीत हासिल की।
यदि चुनाव होता, तो भी सुजीत, जो एक वकील और सामाजिक उद्यमी हैं, भाजपा के 78 विधायकों की ताकत के कारण निर्वाचित होते।
ममता मोहंता के बाद सुजीत बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। ममता और सुजीत के इस्तीफे के बाद बीजद की राज्यसभा में संख्या घटकर सात रह गई है, जबकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी को कोई सीट नहीं मिली।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
