-
लाभार्थियों के सत्यापन प्रक्रिया के चलते हो रही है देरी : उपमुख्यमंत्री
भुवनेश्वर। सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त की चौथी चरण की राशि, जिसे 25 दिसंबर को जारी किया जाना था, फिलहाल रोक दी गई है। इस बात की जानकारी ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने सोमवार को दी।
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री परिडा ने बताया कि यह देरी लाभार्थियों के सत्यापन प्रक्रिया के चलते हो रही है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने पहले यह राशि 25 दिसंबर को जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया के चलते इसमें देरी हुई है।
उपमुख्यमंत्री परिडा ने लोगों से सुभद्रा शिकायत पोर्टल का उपयोग करके अपनी समस्याओं की जानकारी देने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व निरीक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिल्ड में जाकर सत्यापन कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हो।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से जिन लोगों के भूमि से संबंधित मामले हैं या जिनके बैंक और आधार विवरण में विसंगतियां हैं, उन्हें अस्थायी रूप से सूची से बाहर रखा गया है। सत्यापन टीम इन मुद्दों को हल करने के लिए काम कर रही है। लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी सही जानकारी सुभद्रा जांच टीम को जमा करें या अपनी अस्वीकृति का विवरण ब्लॉक कार्यालय में एक पत्र के माध्यम से दें। उपमुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार इन समस्याओं को शीघ्र हल करने और सभी पात्र लाभार्थियों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
