Home / Odisha / आज बढ़ाएं कोरोना योद्धाओं का हौसला, बंदे उत्कल जननी…यहां है

आज बढ़ाएं कोरोना योद्धाओं का हौसला, बंदे उत्कल जननी…यहां है

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे आज शाम साढे पांच बजे राज्य का गीत वंदे उत्कल जननी का गायन करें व कोरोना के खिलाफ लडाई लड़ रहे योद्धाओं का उत्साह वर्धन करें. मुख्यमंत्री की इस अपील पर कल राज्य की जनता कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं का हौसला अफजाई करेगी. सोशल मीडिया में कल से ही यह गीत वायरल हो रही है. मुख्यमंत्री इस दौरान सामाजिक दूरी बनाकर इस गीत को गाने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के फैलते वायरस के बीच स्वस्थ होने की दर भी बहुत अच्छी है. विश्वभर में सबसे कम मृत्यु दर ओडिशा में है. मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को इसका श्रेय दिया है तथा कहा है कि हम सभी मिलकल कल इनका हौसला बढ़ाएं.

बंदे उत्कल जननी
बंदे उत्कल जननी
चारुहासमयी चारुभाषमयी
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

पूत पयोधि विधौत शरीरा
तालतमाल सुशोभित तीरा
शुभ्र तटनीकूल शिखर समीरा
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

घन घन बनभूमि राजित अंगे
नील भूधरमाला साजे तरंगे
कल-कल मुखरित चारु बिहंगे
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

सुंदरसाली सुशोभित क्षेत्रा
ज्ञान बिज्ञान प्रदर्शित नेत्रा
जोगीऋषिगण उटज पबित्रा
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

सुंदर मंदिर मंडित देशा
चारुकराबली शोभितबेसा
पुण्य तीर्थाचय पूर्ण प्रदेशा
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

उत्कल शुरबर दर्पित गेहा
अरिकुल शोणित चर्चित देहा
विश्वभूमंडल कृतबर स्नेहा
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

कबिकूलमौली सुनंदन बंद्या
भुबनबिघोषित कीर्ति अनिंद्या
धन्ये पुण्ये चीरशरण्ये
जननी जननी जननी
बंदे उत्कल जननी॥

Share this news

About desk

Check Also

सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *