- 
राज्य में पाजिटिव संख्या 1819 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस के 94 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 1819 हो चुकी है. इनमें से 977 स्वस्थ हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. दो अन्य की कोविद से स्वस्थ होने के बाद अन्य बीमारी के कारण मौत हुई है. राज्य में कुल 833 सक्रिय मामले हैं. 96 नये मामलों में गंजाम में छह, जाजपुर में छह, बालेश्वर में चार, खुर्दा में नौ, भद्रक में सात, कटक में छह, पुरी में एक, केंद्रापड़ा में 10, बलांगीर में सात, जगतसिंहपुर में छह, नयागढ़ में एक, सुंदरगढ़ में सात, देवगढ़ में चार, केंदुझर में एक, कलाहांडी में पांच, गजपति में 10, नुआपड़ा में चार और ढ़ेंकानाल में दो पाजिटिव पाये गये हैं. ये सभी मामले क्वारेंटाइन सेंटर से हैं.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
