भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में खाटू श्याम बाबा के भव्य भजन संध्या का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। यह कार्यक्रम बीजेबी कॉलेज मैदान में दोपहर 3:01 बजे से रात 10 बजे तक होगा, जिसमें खाटू श्याम बाबा की महिमा का गायन किया जाएगा। इसके बाद बाबा की आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
इस भजन संध्या में देशभर के प्रसिद्ध भजन गायकों के साथ-साथ अन्य कलाकार भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में श्री हंसराज रघुवंशी, राज पारीक, पूजा नाथानी, केशव-कौशिक, नरेश पुनिया और राजेश गोयल जैसे सम्मानित कलाकार अपनी मधुर आवाज में खाटू श्याम बाबा के भजनों का गायन करेंगे। आयोजकों का अनुमान है कि इस भव्य कार्यक्रम में लगभग 15,000 श्रद्धालु शामिल होंगे।
समारोह स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, पार्किंग, भोजन और पेय की व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि सभी श्रद्धालु आराम से कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें।
इस आयोजन में महाराज श्री मानवेंद्र चौहान जी (सेवादार, श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी, राजस्थान) की विशेष उपस्थिति रहेगी, जो अपने आशीर्वाद और प्रेरणादायक विचारों से समारोह को और भी दिव्य बनाएंगे।
इस भव्य भजन संध्या का आयोजन “नादान परिंदे” द्वारा किया जा रहा है। इसमें अभिषेक अग्रवाल, दीपक बजोरिया, संदीप अग्रवाल, बलराम गोयनका, सुभम सिंघानिया और उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …