-
स्टार एयर करेगी संचालन
-
रायपुर और लखनऊ अगला लक्ष्य
भुवनेश्वर। क्षेत्रीय विमानन कंपनी स्टार एयर 1 जनवरी से ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित वीर सूर्येन्द्र साई हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी रायपुर और लखनऊ के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें झारसुगुड़ा से हैदराबाद-लखनऊ और हैदराबाद-रायपुर के मार्ग शामिल होंगे।
ये नए मार्ग सरकार की प्रमुख योजना उड़ान के तहत कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और दूरदराज़ क्षेत्रों को किफायती दरों पर जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। साथ ही, स्टार एयर ने अपनी बेड़े को अगले तीन वर्षों में 25 विमान तक बढ़ाने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य देश के टीयर-2 और टीयर-3 शहरों को अंतिम मील कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
स्टार एयर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ओडिशा के पॉवरहाउस से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइए! 1 जनवरी 2025 से झारसुगुड़ा और हैदराबाद के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं! उन्होंने यह भी बताया कि इन फ्लाइट्स का किराया 3,999 रुपये से शुरू होगा।
एक और पोस्ट में एयरलाइन ने बताया कि रायपुर से हैदराबाद और झारसुगुड़ा से फ्लाइट्स 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जिनका किराया सिर्फ 2,399 रुपये से शुरू होगा।
प्रारंभिक शेड्यूल में सोमवार और रविवार को उड़ानें होंगी और 1 फरवरी से उड़ानों की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी। झारसुगुड़ा-रायपुर फ्लाइट्स सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को और झारसुगुड़ा-लखनऊ फ्लाइट्स मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी।
स्टार एयर के सीईओ सिमरन सिंह तिवाना ने कहा कि झारसुगुड़ा, हैदराबाद, लखनऊ और रायपुर को जोड़ने वाले नए मार्गों का शुभारंभ स्टार एयर के मिशन को मजबूत करता है, जो भारत भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन फ्लाइट्स का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करते हुए इन क्षेत्रों में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक अवसरों की वृद्धि में योगदान देना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
