भुवनेश्वर। बीजू जनता दल ने हमेशा से ही भाजपा व कांग्रेस के साथ समान दूरी रखती आयी है और आगामी दिनों में भी रखेगी। इस संबंध में पार्टी के मुखिया जो भी निर्णय लेगें उसी आधार पर कार्य होगा। बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह ने पत्रकारों के सवालों के उत्तर में यह बात कही।
उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ विधायक जय नारायण मिश्र द्वारा दिये गये बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि जय नारायण मिश्र को उनकी पार्टी में कोई नहीं पूछता। इस कारण उन्हें किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वह फुटबॉल के रेफरी रहे हैं, इसलिए हो सकता है कि वह ऐसा बयान दे रहे हों। भाषाई संयम होना आवश्यक है। राजनीतिक व्यक्तित्वों को इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए। आजकल जो बयान दिए जा रहे हैं, वे युवा पीढ़ी में राजनीति के प्रति नकारात्मक भावना पैदा कर रहे हैं।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …