-
शव का गुपचुप अंतिम संस्कार
भुवनेश्वर। कोरापुट जिले के बंधुगांव ब्लॉक के झारपा गांव में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह घटना रविवार रात तब हुई जब एक व्यक्ति की मौत के बाद उसे जादू-टोने से जोड़कर देखा गया।
जानकारी के मुताबिक, गांव के जंगमा मिनाका की अचानक मौत हो गई। जंगमा के परिजनों को शक था कि उसकी मौत किसी काले जादू की वजह से हुई है। बदले की भावना से परिजनों ने गांव के ही शिवा मिनाका को मौत का जिम्मेदार मानते हुए उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद पहले जंगमा मिनाका और फिर शिवा मिनाका के शव को गांव के श्मशान घाट ले जाकर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकारों ने बंधुगांव पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और घटना की जानकारी से वे अनभिज्ञ थे।
इलाके में दहशत
घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों को धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताया तो उन्हें भी यही अंजाम भुगतना पड़ेगा।
इस घटना ने अंधविश्वास और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।