-
विभिन्न अनधिकृत खातों में 1,23,12,236.01 स्थानांतरित करवाया
ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पूर्व प्रबंधक विनय सोनकर को गिरफ्तार किया। सोनकर पर 1.23 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में संलिप्त होने का आरोप है। मृणाल कांति मोहंती, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक, बालेश्वर ने शिकायत दर्ज करायी थी।
बताया गया है कि सोनकर ने बालेश्वर शाखा के प्रबंधक को निर्देश देकर विभिन्न अनधिकृत खातों में 1,23,12,236.01 स्थानांतरित करवाया था।
यह राशि क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) और टीए बिल खातों से निकालकर ट्रांसफर की गई।
यह रकम, जो गरीबों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोन गारंटी के लिए थी, अनधिकृत खातों में भेजी गई।
विनय सोनकर ने 2022 में पश्चिम बंगाल के हुगली स्थित रिसड़ा मोरेपुकुर शाखा में 80 लाख का इसी प्रकार का घोटाला किया था।
बैंक अधिकारियों ने इस मामले के बाद उन्हें 28 मार्च 2024 को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
इधर, ईओडब्ल्यू की टीम ने 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के बर्धमान से उन्हें गिरफ्तार कर बालेश्वर कोर्ट में प्रस्तुत किया। इस मामले में जांच जारी है और अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
