भुवनेश्वर। राज्य सरकार द्वारा संचालित ओडिशा के कई स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं और स्मार्ट क्लासरूम उपलब्ध होने के बावजूद शिक्षकों की भारी कमी के कारण शिक्षा प्रभावित हो रही है।
खबरों के अनुसार, कलााहांडी के धर्मगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती प्रोजेक्ट हाई स्कूल में सिर्फ तीन शिक्षक हैं, जबकि यहां पांच कक्षाएं चलती हैं। छात्रों ने शिकायत की है कि विज्ञान प्रयोगशालाएं बंद पड़ी हैं और 5-टी सुविधाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
कटक के नरसिंहपुर ब्लॉक की स्थिति कुछ ऐसी ही है। 2019 के बाद से नए कंप्यूटर प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। नतीजतन, कंप्यूटर शिक्षा बंद है और करोड़ों की लागत वाले उपकरण बेकार पड़े हैं। कई कंप्यूटर खराब हो चुके हैं, जिससे छात्रों में नाराजगी है।
छात्र और अभिभावक बार-बार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद समाधान न मिलने पर निराश हैं। एक संविदा कंप्यूटर शिक्षक, शशि भूषण मिश्र ने बताया कि वर्षों से उपकरण बेकार पड़े हैं।
स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने इस मामले पर संज्ञान लिया है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …