Home / Odisha / उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा ने कोविद योद्धाओं को सम्मानित किया

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा ने कोविद योद्धाओं को सम्मानित किया

  •  गोमाता, पशुओं एवं पक्षियों के लिए खाघ एवं जलापूर्ति के लिए 101 पशु कुण्ड एवं 101 पक्षी जल सेवा कुंडों का उद्घाटन

भुवनेश्वर. विश्वव्यापी कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल के दौरान भीषण गर्मी के मद्देनजर गोमाता, पशुओं एवं पक्षियों के लिए खाघ एवं जलापूर्ति के लिए 101 पशु कुण्ड एवं 101 पक्षी जल सेवा कुंडों का उद्घाटन सिध्देश्वर सांड आश्रम में आश्रम के परम भक्त सुभाष जी पीपलवा तथा सीडीए फेज-2 की थाना प्रभारी विजयनी सिंह ने किया. उद्घाटन के उपरांत सर्वप्रथम गोमाता एवं नन्दीयों को उन कुण्डों में चारा खिलाया गया. विगत दो महीने से कोविद-19 के इस संकट काल में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा द्वारा चलाया जा रहे आपरेशन कोविद-19 में यह देखा गया कि डॉक्टर्स व सहकर्मी, सफाई कर्मचारियों, प्रशासन एवं पुलिस महकमे की भूमिका अतुलनीय है. इसी श्रंखला में सीडीए फेज-2 की थाना प्रभारी विजयनी सिंह, सब इन्सपेक्टर शुभश्री शुभस्मिता गुरु, एएसआई पीआर जाली, टीएम परिडा को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर करतल ध्वनि से सम्मानित किया गया.

इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मेलन के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कमानी ने अपने वक्तव्य में कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा तो कोविद-19 कोरोना महामारी के दरम्यान चल रही है. निरीह पशु-पक्षियों को खाद्य व जल की भी अत्यंत जरूरी है. यह कार्यक्रम प्रति वर्ष तप्ति गर्मी में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन लगातार करते आ रहा है. महासचिव दिनेश जोशी ने कहा की गायोँ एवं नन्दियों को जल पिलाना निःस्वार्थ धर्म का कार्य है. इससे ठाकुर जी की अनुकम्पा प्राप्त होती है.
संस्थापक अध्यक्ष सुर्यकान्त सांगानेरिया ने कहा कि जगन्नाथ देश की पावन भूमि में गोमाता एवं नन्दियों की सेवा प्रमुख है. उन्होंने कहा कि कटक के डीसीपी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सभी जोन एसीपी व थाना प्रभारी और समस्त अधिकारी दिन-रात कटक शहरवासियों की सेवा व सुरक्षा करते आ रहे हैं. कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहन सिंघी ने कहा कि कोरोना ने हमें सात्विक जीवन जीना सीखा दिया.

जैन गुरूओं की परम्परा है कि नाक एवं मुंह पर मास्क लगाने से संक्रमण से राहत मिलता है. नंदगाँव गौशाला के अध्यक्ष कमल सिकरिया ने कहा कि वृध्द और अपंग गोमाता की सेवा से पुण्य मिलता है. सम्मेलन कि यह कार्यक्रम अति सराहनीय है. सन्तोष षड़ंगी ने कहा कि मारवाड़ी समुदाय की परोपकारी सेवा हमेशा आदरणीय एवं प्रशंसनीय है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल अग्रवाल, सत्यनारायण भरालेवाला, विजय अग्रवाल, निर्मल पूर्बा, विजय सन्तुका, योगेंद्र अग्रवाल, श्याम सुन्दर गुप्ता, राजकुमार शर्मा, पवन तयाल, सरोज सुन्दरका, दीनबन्धु खाण्डल, सुभाष केड़िया, राजेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, सुरेन्द्र वर्मा, दिलीप पीपलवा,राजेश झुनझुनवाला, विजय हलवासिया, कैलाश राम पारिक, जगदीश उपाध्याय, कान्हू कमानी, दिलीप अग्रवाल, सुरेश बथवाल, बजरंग चिमनका, प्रेमाराम पारिक, प्रकाश अग्रवाल, विकास नवलखा, चन्दन बथवाल, राजेश अग्रवाल, सूरज लढानिया, मनीष शर्मा, रवीन्द्र गोयनका, मनीष अग्रवाल, संजय पोद्दार, रमेश चौधरी,नवीन पुगलिया,सुरेश फोगला, संदीप अग्रवाल(मन्टू) अमित शर्मा और अनेक सदस्यों का सहयोग रहा. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क का उपयोग कर दुरी बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष ने पधारे हुए समस्त सदस्यों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीगण, दानदाताओं, सिद्धेश्वर सांड आश्रम तथा अन्य समस्त संस्थाओं के पदाधिकारीगण,प्रेस मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *