
गोविंद राठी
बालेश्वर. महामारी कोरोना से मुकाबला करने के लिए कोरोना योद्धाओं को बालेश्वर सदर विधायक मदन मोहन दत्त ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है. इसी अवसर पर सदर निर्वाचन मंडली के अधीन सभी ग्राम पंचायत में कोरोना मरीजों एवं प्रवासियों की देखभाल में लगे कोरोना योद्धाओं को विधायक दत्त ने पीपीई कीट प्रदान किया. उन्होंने प्रत्येक पंचायत में चार पीपीई कीट प्रदान किया. विधायक दत्त ने 26 ग्राम पंचायतों में 104 एवं सदर ब्लॉक कार्यालय में 6 कीट प्रदान किया है. उन्होंने कुल 110 पीपीई कीट की सहायता दी है. उनका मानना है कि इससे कोरोना योद्धाओं का मनोबल और दृढ़ होगा. मालूम हो कि विधायक दत्त की तबीयत पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही है. मगर बालेश्वर को कोरोना मुक्त करने के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सदर ब्लॉक प्रतिनिधि रवि नारायण महापात्र, विधायक विधानसभा प्रतिनिधि गौरांग दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष परशुराम बहेरा ने ब्लॉक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यह कीट ब्लॉक अध्यक्ष नारायण चंद्र प्रधान एवं सदर ब्लॉक बीडिओ नरेंद्र खमारी को प्रदान किया. इस कार्यक्रम में अन्य लोगों में मनमय दास, मानस नायक, तपन कमीला प्रमुख उपस्थित थे.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
