-
प्रयोग में आने वाली वस्तुओं को सेनिटाइज करने की सलाह
भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए कार्यस्थलों के लिए एक परामर्श जारी किया है. इसे लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने आज एक ट्वीट में कहा है कि ओडिशा में महामारी की स्थिति कायम है. इसके बीच हमें अपनी आजीविका को बचाने के लिए काम करना होगा. हम आपको घबराने की सलाह नहीं देते हैं. कार्य के दौरान कार्यस्थलों पर कोविद-19 को रोकने के लिए परामर्श का पालन करें.
कार्यस्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क पहनने की सलाह दी गयी है. कार्यालय में प्रयोग में आने वाली वस्तुओं और मोबाइल, लैपटाप तथा अन्य गजट को सेनिटाइज करें. कार्यालय में करीब बैठने और करीबी संपर्क में न आने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अगल आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो चिकित्सा सेवा लें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
