-
ओडिशा में द साबरमती रिपोर्ट टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए आभार जताया
भुवनेश्वर। बाला जी टेलीफिल्म्स की प्रबंध निदेशक और प्रसिद्ध निर्माता एकता कपूर ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। यह बैठक ओडिशा सरकार द्वारा फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को राज्य में टैक्स-फ्री घोषित किए जाने के बाद हुई।
मुख्यमंत्री से ओडिशा विधानसभा स्थित उनके कक्ष में हुई इस मुलाकात के दौरान एकता कपूर ने इस निर्णय के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ यह फिल्म जरूर देखें।
द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इसमें विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसका निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, और अंशुल मोहन ने किया है। यह फिल्म गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी देखी फिल्म
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के संसद पुस्तकालय भवन में बालयोगी ऑडिटोरियम में इस फिल्म को अपने कैबिनेट सदस्यों और एनडीए सांसदों के साथ देखा था।
सात राज्यों में टैक्स-फ्री घोषित
द साबरमती रिपोर्ट को ओडिशा समेत सात राज्यों में टैक्स-फ्री घोषित किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और गुजरात ने भी इसे टैक्स-फ्री घोषित किया है। ओडिशा के संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने 28 नवंबर को विधानसभा में इस निर्णय की घोषणा की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
