भुवनेश्वर। मारवाडी सोसाइटी, भुवनेश्वर के संरक्षक तथा 83 वर्षीय उद्योगपति लक्ष्मणलाल महिपाल के निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। बीते 30 नवंबर की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। लक्ष्मणलाल महिपाल का जन्म 12 जुलाई, 1941 को राजस्थान मादरा के एक संयुक्त परिवार में हुआ था। लक्ष्मणलाल महिपाल ने राजस्थान से कोलकाता आकर बी कॉम किया। उन दिनों औद्योगीकरण पर काफी जोर था, जिसकी बदौलत वे अपनी एम कॉम की पढ़ाई बीच में ही छोड दी और उद्योग की दुनिया में प्रवेश किया और निरंतर आगे बढ़ते रहे। वह समाज सेवा में भी आगे रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग के तहत 455 करोड़ की मंजूरी पर धन्यवाद दिया
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला …