-
युवा संगम-5 के तहत महाराष्ट्र से आए छात्र प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
भुवनेश्वर। युवा संगम-5 के तहत महाराष्ट्र से आए छात्र प्रतिनिधियों ने राज्यपाल रघुवर दास से आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने इन युवाओं की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत शुरू की गई ‘युवा संगम’ पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत बहुभाषी देश है। अलग-अलग धर्म, रीति-रिवाज और परंपराएं होने के बावजूद भारत एक है और यही हमारी विशेषता है। इसी विशेषता को मजबूती देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के तहत एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाली ‘युवा संगम’ पहल शुरू की है। यह राष्ट्रव्यापी पहल भारत के युवाओं में अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान, नेतृत्व और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।