-
18 लाख रुपये नकद बरामद
ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर में 19 लाख की ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और 18 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। बताया गया है कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार साहू (58), जो ब्रह्मनगर द्वितीय लेन, ब्रह्मपुर के निवासी हैं, ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात एक व्यक्ति, विकास राव उर्फ शिवशंकर पटनायक से हुई थी, जिसने खुद को एक अज्ञात कंपनी का टेस्टिंग और फासिलिटेटर बताया और कहा कि उनकी कंपनी प्रामाणिक पुरानी वस्तुओं को बहुत ऊंचे दामों पर खरीदती है। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक अन्य व्यक्ति, बिस्वाल द्वारा 19 लाख रुपये में एक प्रामाणिक ऐतिहासिक कांच की वस्तु बेचने का प्रस्ताव दिया गया।
इस मामले में शिव शंकर पटनाय और उसके सहयोगियों ने मिलकर शिकायतकर्ता को झांसा दिया। उन्होंने उसे 19 लाख रुपये इकट्ठा करने के लिए राजी किया और बाद में उसे एक ठगी का शिकार बना लिया। 27 नवम्बर 2024 को शिकायतकर्ता ने 19 लाख रुपये (जो एक हरे रंग के बैग में रखे थे) आरोपितों को दिखाए। आरोपितों ने इसके बाद एक समान बैग जिसमें कागज के बंडल थे, बदलकर पैसे के बैग को ले लिया और उसे एक ट्रंक में बंद कर दिया।
28 नवम्बर को जब शिकायतकर्ता ने ट्रंक खोला तो उसमें पैसे के बजाय कागज के बंडल थे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से 18 लाख 81 हजार 950 रुपये की नकदी और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
आरोपितों में शिवशंकर पटनाटक, अजय कुमार मोहंती और मंटु उर्फ बटकृष्ण प्रधान शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
