-
मोदी ने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से की अनौपचारिक चर्चा
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा ओडिशा प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने राज्य में संगठन को मजबूत करने और जनसेवा के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार लाने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सेवा और समर्पण का महत्व समझाते हुए कहा कि पार्टी का असली उद्देश्य समाज की बेहतरी के लिए काम करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर आए हैं। शुक्रवार देर शाम को मोदी ने भुवनेश्वर स्थित भाजपा के राज्य मुख्यालय का दौरा किया और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भाजपा विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और सभी का हालचाल जाना।
इधर, भाजपा ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि पार्टी या सरकार से संबंधित कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई। मोदी जी ने सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और हल्के-फुल्के माहौल में कुछ समय बिताया। हमने उन्हें रात्रिभोज का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
भोज के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल
प्रधानमंत्री ने रात्रिभोज से पहले नेताओं के साथ हंसी-मजाक भरे पल साझा किए। इससे पहले उन्होंने भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया और फिर पार्टी कार्यालय में लगभग दो घंटे बिताए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
