भुवनेश्वर। उड़ान भरने वालों के लिए अच्छी खबर है। भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से जनवरी 2025 में नए घरेलू उड़ान मार्गों का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल हैं।
बीपीआईए अधिकारियों ने गुरुवार को सूचित किया कि इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से नए मार्गों पर उड़ान शुरू करेंगे। जहां इंडिगो 1 जनवरी से इंदौर के लिए सप्ताह में चार दिन और देहरादून के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान शुरू करेगा, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस लखनऊ और जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान शुरू करेगी। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस 3 जनवरी से कोच्चि के लिए दैनिक उड़ानें भी शुरू करेगा।
इंडिगो की इंदौर और देहरादून के लिए उड़ानें भुवनेश्वर से शाम 3:00 बजे रवाना होंगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस भी भुवनेश्वर से पांच नए गंतव्यों के लिए अपनी नेटवर्क का विस्तार करेगा, जिससे शहर की हवाई कनेक्टिविटी में और वृद्धि होगी।
बीपीआईए के अनुसार, 4 जनवरी से बेंगलुरु के लिए भी नई उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये उड़ानें बीपीआईए से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर रात 12:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगी।
Check Also
कमोडोर दीपक अनील ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
आगामी नौसेना के कार्यक्रम की जानकारी दी भुवनेश्वर। ओडिशा में नौसेना के प्रभारी कमोडोर दीपक …