भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार राज्य के 58 सब-डिविजनों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कर रही है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने बुधवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में दी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इन कोल्ड स्टोरेज से किसानों को उनकी फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी और कृषि उत्पादों के मूल्य में वृद्धि होगी।
उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर आवश्यकता-आधारित कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सरकार हाइब्रिड कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने की भी योजना बना रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
