-
ओडिशा समेत चार राज्यों में 20 दिसंबर को मतदान
भुवनेश्वर। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को ओडिशा समेत चार राज्यों में राज्यसभा उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। अन्य राज्य पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और हरियाणा हैं।
ये उपचुनाव संबंधित सदस्यों के इस्तीफे के कारण हो रहे हैं। इस्तीफा देने वाले सदस्यों में वेंकट रमण मोपिडेवी (आंध्र प्रदेश), बीधा मस्तान राव यादव (आंध्र प्रदेश), रायगा कृष्णैया (आंध्र प्रदेश), सुजीत कुमार (ओडिशा), जवाहर सरकार (पश्चिम बंगाल) और कृष्ण लाल पंवार (हरियाणा) शामिल हैं।
आयोग के अनुसार, मतदान 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
इस उपचुनाव का आधिकारिक नोटिफिकेशन 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर को होगी।
इस उपचुनाव के परिणाम संबंधित राज्यों में राजनीतिक संतुलन पर असर डाल सकते हैं। सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
