-
पुलिस डीजी कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर से शुरू हो रहे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को दी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 29 नवंबर की रात भुवनेश्वर पहुंचेंगे और 1 दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में रहेंगे। यह सम्मेलन लोक सेवा भवन में आयोजित होगा।
यह सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं और पुलिस बलों के सामने मौजूद विविध चुनौतियों पर केंद्रित होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजी व सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।
कानून मंत्री हरिचंदन ने इसे ओडिशा के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि डीजी और आईजी का सम्मेलन ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है। यह दिखाता है कि केंद्र सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, राज्य को कितना महत्व देते हैं।