- 
रेल व उड़ान सेवा शुरू होने को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
- 
कहा- राज्य ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अच्छी तरह से संभाला
भुवनेश्वर. उड़ान और ट्रेन सेवाओं के शुरू होने के कारण ओडिशा में कोरोना की लड़ाई में आगामी 15 दिनों से लेकर एक महीने तक का समय काफी निर्णायक और महत्वपूर्ण होगा. ये बातें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को कहीं. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अच्छी तरह से संभाला है. उन्होंने कहा कि देश में और विशेष रूप से ओडिशा में वायरस के व्यवहार पर हमारे अध्ययन से लगा है कि इसके विस्तार में सख्त सामाजिक दूरी के पालन के साथ-साथ नियमित मास्क पहनना और बार-बार हाथों की धुलाई ही इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उपयुक्त कदम हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविद-19 पर गंभीर जागरूकता पैदा करने के लिए एक पखवाड़े की मुहिम पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा अध्ययन यह है कि बुजुर्ग व्यक्तियों, कमजोर लोगों के साथ-साथ कमजोर आबादी को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है.
इसलिए मैं सुझाव दूंगा कि उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीर जागरूकता सृजन करने के लिए एक पखवाड़े की योजना बनायी जाये. उन्होंने कहा कि जागरूकता, सामाजिक दूराव, हैंडवास और मास्क के नियमित प्रयोग से हम कोरोना की जंग जीत लेंगे. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में प्रवासी लोगों के आने के कारण कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि वायरस अब समाज में काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना पाजिटिव की जारी की गयी रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के संक्रमित होने की खबर भी आ रही है.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
